मुंबई, एजेंसियां। अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी 2 का टीजर हाल ही में रिलीज़ हो गया है, जो दर्शकों को रौंगटे खड़े कर देने वाली एक अनकही कहानी की झलक दिखा रहा है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी दास्तान पर आधारित है और टीजर में बढ़ते तनाव, गोलियों की आवाज और दिल दहला देने वाली घटनाओं को दिखाया गया है।
क्या है टीज़र में?
टीजर की शुरुआत डायलॉग्स से होती है, जिसके बाद गोलियों की आवाज, चीखें और माहौल में तनाव बढ़ता है। इसमें अमृतसर के गोल्डन टेंपल की एक झलक भी दिखाई जाती है, जहां अक्षय कुमार अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए मत्था टेकते हैं।
इसके बाद वे वकील की यूनिफॉर्म में कोर्ट में भी दिखाई देते हैं, जिसमें उनका किरदार सर सी. शंकरन नायर का है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लेने वाले एक निडर वकील थे।
टीजर में एक शक्तिशाली डायलॉग है, “ये मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो।” फिल्म केसरी 2 पुष्पा पलात और रघु पलात की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है।
फिल्म के डायरेक्टर कौन है?
फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी हैं, और इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें
‘ओडेला 2’ का टीजर महाकुंभ में हुआ रिलीज़, रौद्र अवतार में दिखीं तमन्ना भाटिया