नई दिल्ली, एजंसियां। केंद्र सरकार ने केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के लिए रोप-वे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, ‘अभी जो यात्रा 8-9 घंटे में पूरी होती है, वह घटकर 36 मिनट की हो जाएगी।’
केदारनाथ के लिए 12.9 किमी लंबा रोपवे:
उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक (12.9 किमी) का रोपवे बनेगा। गौरीकुंड से 16 किमी की कठिन चढ़ाई के बाद केदारनाथ मंदिर आता है। अभी इसे पैदल, पालकी, टट्टू और हेलिकॉप्टर से पूरा किया जाता है। रोपवे बनने के बाद हर घंटे 1800 और हर दिन 18 हजार तीर्थयात्रियों को पहुंचाया जाएगा।
हेमकुंड साहिब के लिए 12.9 किमी लंबा रोपवे:
गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किमी रोपवे बनेगा। इसमें 2,730.13 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रोपवे से हर घंटे 1100 और हर दिन 11 हजार यात्रियों को ले जाया जाएगा। हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के चमोली जिले में है।
इसे भी पढ़ें