रेमो डिसूजा-राजपाल यादव का भी नाम; 8 घंटे में मांगा जवाब
मुंबई, एजेंसियां। कॉमेडियन कपिल शर्मा को पाकिस्तान से ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। कपिल के अलावा एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी धमकी दी गई।
ई-मेल में लिख गया है- हम आपकी एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं। हम आपके ध्यान में सेंसेटिव मामला लाए हैं। ये कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है। हमारी आपसे रिक्वेस्ट है कि इसे बहुत गंभीरता से लें और गोपनीयता बनाए रखें।
8 घंटे में मांगा जवाबः
पाकिस्तान से आए ई-मेल के आखिर में लिखा है- अगर ऐसा नहीं किया तो यह आपके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर असर डाल सकता है। हम अगले 8 घंटे में इस ई-मेल का रिएक्शन चाहते हैं। ऐसा नहीं किया तो हम मान लेंगे कि आपने इसे गंभीरता से नहीं लिया। हम आपके खिलाफ एक्शन लेंगे। हम बिश्नोई नहीं हैं।
पुलिस बोली- मामले की जांच की जा रही हैः
जानकारी के मुताबिक, ई-मेल विष्णु नाम से भेजा गया है। इसमें दावा किया गया है कि वह सेलिब्रिटीज की एक्टिविटी पर नजर रखे हुए है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, कपिल शर्मा, राजपाल यादव या रेमो डिसूजा का इस पर ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
राजपाल यादव को 14 दिसंबर को मिली थी धमकीः
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। उनसे पहले रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा ने मेल मिलने पर शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, राजपाल यादव को यह मेल पिछले साल 14 दिसंबर को मिला था। उन्होंने 17 दिसंबर को पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। यह मेल राजपाल यादव के मेल के स्पैम बॉक्स में पड़ा था।
इसे भी पढ़ें
कपिल शर्मा के शो में रेखा ने लगाया कॉमेडी का तड़का, अपने आइकॉनिक लुक का बताया राज