Canada’s big decision:
ओटावा ,एजेंसियां। कनाडा ने चीन को एक बड़ा कूटनीतिक झटका देते हुए चीनी वीडियो सर्विलांस और टेलीकम्युनिकेशन उपकरण निर्माता कंपनी हिकविजन (Hikvision) पर प्रतिबंध लगा दिया है। कनाडा सरकार ने कंपनी को आदेश दिया है कि वह देश में अपने सभी ऑपरेशंस को तत्काल प्रभाव से बंद कर दे। यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
Canada’s big decision:मंत्री मेलोनी जोली ने बताया
कनाडा की उद्योग मंत्री मेलोनी जोली ने बताया कि खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों से मिली रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि हिकविजन के उपकरणों का उपयोग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। गौरतलब है कि हिकविजन पहले भी अमेरिका और यूरोपीय संघ की जांच एजेंसियों की निगरानी में रह चुकी है। अमेरिका ने कंपनी को पहले ही ब्लैकलिस्ट कर दिया है।
Canada’s big decision:कंपनी पर लगाया आरोप
कंपनी पर आरोप है कि इसके उपकरणों का इस्तेमाल चीन सरकार द्वारा निगरानी, मानवाधिकार उल्लंघन और विशेष रूप से उइगर मुसलमानों के उत्पीड़न में किया गया है। ऐसे में कनाडा का यह कदम सिर्फ एक तकनीकी रोक नहीं, बल्कि एक कड़ा राजनीतिक संदेश भी माना जा रहा है कि वह अपनी डिजिटल सीमाओं की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं करेगा।
Canada’s big decision:कनाडा-चीन संबंधों में बढ़ रहे तनाव
इस निर्णय से कनाडा-चीन संबंधों में और तनाव बढ़ने की संभावना है। पहले से ही दोनों देशों के बीच हुवावे विवाद, माइकल कोवरिग और माइकल स्पावोर की गिरफ्तारी जैसे मुद्दों को लेकर रिश्ते नाजुक दौर में हैं। अब हिकविजन पर बैन से स्थिति और संवेदनशील हो सकती है। माना जा रहा है कि चीन इस फैसले को राजनीतिक रंग दे सकता है, जिससे द्विपक्षीय व्यापार और राजनयिक संवाद पर भी असर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें