Barbados Test:
बारबाडोस, एजेंसियां। बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 159 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के आखिरी सत्र में जोश हेजलवुड की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 141 रन पर ऑलऑउट कर दिया। नाथन लायन ने दिन की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लेकर जीत पक्की कर दी। हेजलवुड ने दूसरी इनिंग में 43 रन देकर 5 विकेट लिए।
Barbados Test:खराब अंपायरिंग को लेकर विवादः
यह मैच ऑस्ट्रेलिया की जीत से ज्यादा खराब अंपायरिंग के लिए जाना जाएगा। इस मैच में अंपायर ने कुछ विवादित फैसले वेस्टइंडीज के खिलाफ दिए हैं, जिसके चलते इस मैच में हुई अंपायरिंग की जमकर आलोचना हो रही है।
Barbados Test:ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 310 रन बनाएः
ऑस्ट्रेलिया ने 10 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में वापसी करते हुए 310 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहली पारी में मात्र 180 रन पर ऑलआउट हो गई।
ट्रैविस हेड ने सर्वाधिक 59 रन बनाए थे। उन्होंने दूसरी पारी में 50 रन बनाए। वह मैन ऑफ द मैच रहे।
ट्रैविस के अलावा दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने 65 और ब्यू वेबस्टर ने 63 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के शमार जोसेफ ने अपनी दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए।
Barbados Test:वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज डबल डिजिट तक नहीं पहुंचेः
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 10 रन की बढ़त लिया था। दूसरी पारी में जीत के लिए उसे 301 का टारगेट का मिला। कैरेबियाई बल्लेबाज जोश हेजलवुड की गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आए। वेस्टइंडीज के 7 खिलाड़ी डबल डिजिट में रन नहीं बना पाएं और कैरेबियाई टीम मात्र 141 रनों पर ढेर हो गई। उसे 159 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
वेस्टइंडीज के लिए अंतिम विकेट के लिए शमार जोसेफ (44) और जस्टिन ग्रीव्स (38 नाबाद) ने 55 रनों की साझेदारी कर थोड़ी चुनौती पेश की, लेकिन यह नाकाफी थी। नाथन लियोन ने अंतिम विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने 5 विकेट लिए। इनके अलावा नाथन लायन ने दो, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने एक- एक विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें