Elon Musk:
वाशिंगटन, एजेंसियां। टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी “America Party” का बचाव करते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला है। ट्रंप ने मस्क की पार्टी को “मजाक” बताया था और कहा था कि इससे अराजकता फैलेगी, जिसके जवाब में मस्क ने X (पूर्व ट्विटर) पर साइंस-फिक्शन उपन्यास Dune से प्रसिद्ध उद्धरण पोस्ट किया – “Fear is the mind-killer. Fear is the little death that brings total obliteration.” मस्क ने इसे डर की राजनीति करार देते हुए कहा कि America Party रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स की मिलीभगत से बनी “यूनिपार्टी” के खिलाफ है, जो देश को लोकतंत्र के नाम पर भ्रष्टाचार और कर्ज के दलदल में धकेल रही है।
Elon Musk:One Big Beautiful Bil
उन्होंने ट्रंप के “One Big Beautiful Bill” की भी आलोचना की और लिखा कि जब सत्ता में शामिल सभी लोग एकजुट होकर देश को कर्ज में डुबो रहे हों, तब विपक्ष जैसी कोई चीज़ नहीं बचती और जनता सिर्फ एक पार्टी की तानाशाही में जी रही होती है। मस्क ने America Party को इस एकतरफा व्यवस्था का तोड़ बताते हुए कहा कि इसका मकसद अमेरिकी नागरिकों को उनकी खोई हुई स्वतंत्रता लौटाना है।
यह बयानबाज़ी ऐसे समय में सामने आई है जब अमेरिका में 2026 के मिडटर्म चुनाव और 2028 के राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मस्क की पार्टी की एंट्री से यह साफ है कि वह खुद को एक वैकल्पिक ताकत के रूप में पेश कर रहे हैं, जो पारंपरिक दोनों पार्टियों से हटकर एक नई राजनीतिक दिशा देने का दावा करती है। ट्रंप और मस्क के बीच यह टकराव आने वाले चुनावी माहौल को और भी गर्मा सकता है।
इसे भी पढ़ें
ट्रंप vs मस्क: क्या एलन मस्क की कंपनियों की सब्सिडी अब खतरे में?