Cricket world:
बर्मिंघम, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों के विशाल अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। यह भारत की विदेशी धरती पर रनों के आधार पर सबसे बड़ी जीत है। युवा कप्तान शुभमन गिल इस स्टेडियम में टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। गिल ने दोनों पारियों में कुल 430 रन बनाए, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।
Cricket world:दिग्गजों की प्रतिक्रियाएः
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया हैंडल X पर गिल की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, “शुभमन की पारियां शानदार थीं। दूसरी पारी में ऋषभ पंत, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। आकाश दीप की जो रूट को आउट करने वाली गेंद इस सीरीज की सर्वश्रेष्ठ थी। मोहम्मद सिराज का कैच ‘Jonty Siraj’ के नाम से याद किया जाएगा।”
विराट कोहली ने लिखाः “एजबेस्टन में भारत की शानदार जीत। निडरता से खेले और इंग्लैंड को लगातार परेशान किया। शुभमन ने बल्ले और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया और सभी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। सिराज और आकाश ने इस पिच पर जिस तरह की गेंदबाजी की, उसके लिए उनका विशेष उल्लेख है।”
Cricket world:वीरेंद्र सहवाग ने कहाः
“शुभमन के 430 रनों को हमेशा याद रखा जाएगा। सिराज और आकाश ने मुश्किल पिच पर शानदार गेंदबाजी की।”
Cricket world:शिखर धवन ने लिखाः
“ऐतिहासिक जीत! शुभमन की कप्तानी और आकाश के 6 विकेट कमाल के थे। एक टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी बन गया।”
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखाः
“शुभमन की कप्तानी और बल्लेबाजी शानदार थी। सिराज और आकाश ने गजब का प्रदर्शन किया।”
मनोज तिवारी ने कहाः
“भारत एजबेस्टन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी। आकाश दीप का प्रदर्शन और गिल की कप्तानी लाजवाब थी।”
शुभमन गिल का बल्ले से जलवाः
शुभमन गिल इस मैच के सबसे बड़े सितारे रहे। उन्होंने पहली पारी में 269 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इस प्रदर्शन के साथ गिल एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गैर-सलामी बल्लेबाज बन गए।
सिराज और आकाशदीप की घातक गेंदबाजीः
गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने कमाल दिखाया। सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। वहीं, आकाशदीप ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए। इन दोनों की शानदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया।
मैच का लेखा-जोखाः
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने गिल के दोहरे शतक (269 रनों) की बदौलत पहली पारी में 587 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की शतकीय पारियों के बावजूद 407 रनों पर सिमट गई। भारत ने 180 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में 427 रन बनाकर पारी घोषित की और इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 271 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने 336 रनों से यह ऐतिहासिक जीत हासिल की।
इग्लैंड के कप्तान ने मानी हारः
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हार के बाद अपनी टीम की कमियों को स्वीकार किया और भारत की शानदार रणनीति और प्रदर्शन की तारीफ की। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने न सिर्फ सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत की, बल्कि एजबेस्टन में एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया।
इसे भी पढ़ें