बेंगलुरु, एजेंसियां। गोल्ड स्मगलिंग केस में पकड़ी गईं कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की नई तस्वीर सामने आई है। इसमें उनकी आंखों के नीचे डार्क सर्किल नजर आ रहे हैं। रान्या को 3 मार्च को 14.2 किलो सोने के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारियों ने कहा- रान्या एक साल में 27 बार दुबई गईं। रान्या के घर से 2.1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और 2.7 करोड़ रुपए नकद भी बरामद किया गया।
सोने को जांघो, कमर पर टेप बांधकर छुपाया:
रान्या ने अपनी बॉडी, जांघों और कमर पर टेप लगाकर सोना छिपाया था। रान्या को हर एक किलो सोना लाने पर 1 लाख रुपए मिलते हैं। इस तरह हर ट्रिप में उनकी 12 से 13 लाख रुपए की कमाई हुई। सुरक्षा एजेंसियां के मुताबिक वे पिछले 15 दिनों में 4 बार दुबई जा चुकी थीं।
IPS अधिकारी की बेटी हैं रान्या:
एक्ट्रेस रान्या कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के DGP रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। DGP रामचंद्र राव ने कहा- मेरा रान्या से कोई वास्ता नहीं है। मेरे करियर पर कोई काला धब्बा नहीं है। किसी भी अन्य पिता की तरह जब मीडिया के जरिए यह बात मुझे पता चली तो मैं हैरान हो गया।
इसे भी पढ़ें