नई दिल्ली, एजेंसियां। ईडी ने विभिन्न घर खरीदारों को धोखा देने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत सिद्धार्थ बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर सिद्धार्थ चौहान और अन्य की 94.82 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को जब्त कर ली है।
ईडी ने एक बयान में बताया कि विभिन्न घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी के एक मामले में मेसर्स सिद्धार्थ बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड (मेसर्स एसबीपीएल) के प्रमोटर सिद्धार्थ चौहान, उनकी कंपनियों और अन्य व्यक्तियों से सम्बन्धित 94.82 करोड़ रुपये मूल्य की अचल सम्पत्तियां अंतिम रूप से जब्त की गयी हैं। ईडी, गुरुग्राम जोनल कार्यालय ने ये कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम-2002 के प्रावधानों के तहत की है। जब्त की गयीं सम्पत्तियों में हरियाणा के गुरुग्राम स्थित जमीन का कुछ हिस्सा, घर और वाणिज्यिक भवन शामिल हैं।
यह है मामलाः
ईडी ने मामले की जांच दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। ईओडब्ल्यू ने मेसर्स एसबीपीएल और अन्य के खिलाफ प्रोजेक्ट एस्टेला और एनसीआर वन तथा गुरुग्राम के विभिन्न घर खरीदारों की शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी। आरोप है कि इन लोगों ने साल 2002 में होम बायर्स को घर देने का वादा किया था, लेकिन तय समय पर घर दिया ही नहीं। ईडी अब इन लोगों पर शिकंजा कस दिया है। इस मामले में जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें
MP: बेरोजगारों को “आकांक्षी युवा” कहे जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज