यरुशलम, एजेंसियां। गाजा पट्टी में हुए इजरायली हवाई हमले में कम से कम 16 फिलिस्तीनी मारे गए और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हमला बुधवार को बेत लाहिया के सलातीन इलाके में हुआ, जहां पहले हुए इजरायली हमलों के पीड़ितों के लिए शोक सभा आयोजित की गई थी। फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए के अनुसार, हमले में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इजरायल की सेना ने इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
यह हमला तब हुआ जब गाजा में इजरायली सेना के नए हमले जारी थे। इजरायल का कहना है कि ये हमले हमास के आतंकियों को निशाना बना रहे हैं। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार से अब तक 430 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 170 से ज्यादा बच्चे और 80 महिलाएं शामिल हैं।
गाजा में गंभीर मानवीय संकट:
इजरायल की सेना ने कहा कि ये हमले “हमास के खतरों को खत्म करने” के लिए किए जा रहे हैं और तब तक जारी रहेंगे जब तक उनके “रणनीतिक लक्ष्य” पूरे नहीं हो जाते। वहीं, फिलिस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि गाजा के अस्पतालों में घायलों की संख्या बढ़ रही है और आपातकालीन सेवाएं ठीक से काम नहीं कर पा रही हैं।
हमास ने खाद्य संकट और सीमा खोलने की की मांग:
हमास के मीडिया कार्यालय ने बताया कि गाजा में खाद्य सामग्री की भारी कमी हो रही है और मानवीय संकट भी गहरा गया है। इजरायल की नाकाबंदी और सीमा बंद होने के कारण स्थिति और भी बिगड़ रही है। उन्होंने इजरायल से सीमा खोलने की मांग की, अन्यथा लाखों लोग भुखमरी का शिकार हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Israel Hamas War: इजरायली हवाई हमलों से थर्राया गाजा, 14 फलस्तीनियों की मौत; लेबनान में 7 घायल