बेंगलुरु, एजेंसियां। IPL 2025 का 14वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। पिछले सीजन दोनों टीमों का दो बार सामना हुआ था। दोनों में बेंगलुरु को जीत मिली थी।
बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर परः
बेंगलुरु दो मैचों में दो जीत से 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। वहीं, गुजरात दो मैच में एक जीत से 2 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।
हेड टु हेड में बेंगलुरु आगेः
गुजरात और बेंगलुरु के बीच IPL में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। 3 बेंगलुरु ने जीते, जबकि 2 में गुजरात को जीत मिली। वहीं, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें तीसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। इससे पहले खेले गए दो मैचों में दोनों को 1-1 में जीत मिली।
कोहली RCB के टॉप स्कोररः
विराट कोहली RCB के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अपने आखरी मैच में चेन्नई के खिलाफ 30 बॉल पर 31 रन की पारी खेली थी। पहले मैच में कोलकाता के खिलाफ नाबाद 59 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर कप्तान रजत पाटीदार हैं। उन्होंने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ 32 बॉल पर 51 रन बनाए थे। उनके नाम इस सीजन दो मैचों में 85 रन हैं। बॉलिंग में जोश हेजलवुड 5 विकेट लेकर टॉप पर हैं।
इसे भी पढ़ें
आईपीएल 2025: धोनी क्यों नहीं खेलते ऊपरी क्रम में? फ्लेमिंग ने खोला राज