मुंबई, एजेंसियां। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसका आगाज 22 मार्च को होना है और पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन (Garden of Eden) में खेला जायेगा। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा। वहीं इस सीजन को लेकर सभी 10 टीमों ने अपने कप्तानों के नाम की घोषणा कर दी है।
इसमें नये कप्तानों में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रजत पाटीदार, पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रिषभ पंत शामिल हैं। IPL 2025 में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा।
वहीं, श्रेयस अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। दूसरी ओर, अजिंक्य रहाणे इस सीजन के सबसे सस्ते कप्तान होंगे, जिन्हें केकेआर ने केवल 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस बार की मेगा नीलामी में कई फ्रेंचाइजी ने अपने पुराने कप्तानों को रिलीज कर दिया था, जिसके चलते उन्हें नए कप्तानों की आवश्यकता थी। इस कारण कई बड़े खिलाड़ियों को बड़ी रकम में खरीदा गया।
इसे भी पढ़ें