रांची। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा हुआ है। एटीएस को इसके सबूत भी मिल गये हैं। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के जरिए पाकिस्तान से हथियारों की खरीद-बिक्री हो रही है।
बताते चलें कि 11 मार्च को पलामू के चैनपुर में एटीएस के साथ मुठभेड़ में अमन साहू के मारे जाने के बाद उसकी गतिविधियों की जांच की जा रही है। जांच में पता चला कि अमन के नाम पर आर्म्स कंपनी नाम के एक फेसबुक अकाउंट एक्टिव था।
यह अकाउंट पाकिस्तान के पेशावर से हजरत उल्लाह खान नाम का व्यक्ति चला रहा था, जो खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताता है।
फेसबुक एकाउंट पर विदेशी हथियारों की तस्वीरेः
एटीएस की जांच में खुलासा हुआ कि इस फेसबुक अकाउंट पर विदेशी हथियारों की तस्वीरें अपलोड की जाती हैं। इन हथियारों का सौदा ऑनलाइन किया जाता था। झारखंड में भी कई घातक हथियारों की खरीदारी इस अकाउंट से जुड़े लोगों ने की थी। एटीएस यह पता लगा रही है कि झारखंड के कौन-कौन से अपराधी इस नेटवर्क से जुड़े थे।
पाकिस्तान के इस फेसबुक पेज से अमन को दी गई श्रद्धांजलिः
चौंकानेवाला खुलासा यह भी हुआ है कि अमन साहू की मौत के करीब डेढ़ घंटे बाद हजरत उल्लाह खान के फेसबुक अकाउंट से उसे श्रद्धांजलि दी गयी। इस पोस्ट में एक पंजाबी गाने का इस्तेमाल किया गया और भारत के कई कुख्यात अपराधियों को टैग किया गया।
अब एटीएस यह जांच कर रही है कि पाकिस्तान से झारखंड के अपारधियों को कैसे और किसके जरिए हथियार सप्लाई किए जाते थे। हालांकि पुलिस को यह भी यकीन है कि इस तार को जोड़ने में लॉरेंस विश्नोई का हाथ है।
इसे भी पढ़ें