नई दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इन दोनों ने अपने इस्तीफे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे। इनका इस्तीफा मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया पर वर्ष 2021 में लायी गयी आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित अनियमितताओं पर शामिल होने का आरोप लगाया गया है। सीबीआई ने उन्हें रविवार शाम करीब आठ घंटे तक चली पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया था।
मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी, इसके बाद उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दी है। इसके बाद अब वे हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।