लोहरदगा। लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी करंज टोली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां डेढ़ साल के बच्चे शिवम उरांव के गले में मटर का दाना फंस गया, जिससे उसकी सांस रुक गई और उसने दम तोड़ दिया।
सूचना के अनुसार, घर में रखे मटर के दाने को खाने के दौरान एक दाना बच्चे के गले में फंस गया, जिससे वह सांस नहीं ले पा रहा था। जब बच्चे के सांस रुकने की स्थिति बनी, तो परिजनों ने उसे तुरंत लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
यह घटना परिजनों के लिए बेहद दुखदायी रही और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
इसे भी पढ़ें