नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्र सरकार ने छोटे और सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए ₹5 लाख की सीमा वाले कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी करने का ऐलान किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025 के आम बजट में यह योजना पेश की। इन क्रेडिट कार्ड्स को उद्यम पोर्टल (msme.gov.in) पर रजिस्टर्ड माइक्रो उद्यमों को जारी किया जाएगा, और पहले साल में 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाने का लक्ष्य है।
कैसे करे आवेदन
आवेदन करने के लिए उद्यम पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके साथ ही सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को ₹5 करोड़ से बढ़ाकर ₹10 करोड़ किया गया है, जिससे ₹1.5 लाख करोड़ का अतिरिक्त क्रेडिट उपलब्ध होगा। 27 प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के स्टार्टअप्स को भी लोन पर 1% कम शुल्क और ₹20 करोड़ तक का गारंटी कवर मिलेगा। यह कदम छोटे कारोबारियों को बेहतर वित्तीय सहायता और विकास के नए अवसर प्रदान करेगा।
इसे भी पढ़ें