पटना, एजेंसियां। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू कार्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी सरकार की महिला सशक्तीकरण की योजनाओं की तारीफ की और लालू-राबडी राज पर तंज कसते हुए कहा कि पहले के नेताओं ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया।
नीतीश कुमार ने राज्य सरकार की महिला सुरक्षा, शिक्षा और सामाजिक विकास के प्रयासों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई।
नारी शक्ति सम्मेलन में जेडीयू की महिला नेताओं ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग का विशेष उपहार”