प्रयागराज, एजेंसियां। महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व पर संगम तट पर श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा देखने को मिल रहा है। महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने के लिए संगम पहुंचे हैं, और दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के इस दिन आस्था में डुबकी लगाने का अनुमान है। रात से ही श्रद्धालु पुण्यकाल का इंतजार किए बिना स्नान करने के लिए जुटे हुए हैं। संगम जाने वाले मार्गों पर हर दिशा में श्रद्धालुओं का रेला नजर आ रहा है। त्रिवेणी बांध से लेकर संगम तक के सभी रास्ते श्रद्धालुओं से भरे हुए हैं।
मेला प्रशासन
मेला प्रशासन के मुताबिक, मंगलवार रात आठ बजे तक 1.30 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे, और बुधवार सुबह 6 बजे तक 40 लाख से अधिक लोग आस्था में डुबकी लगा चुके थे। अब तक कुल स्नानार्थियों की संख्या 65 करोड़ पार कर चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाशिवरात्रि के इस महत्वपूर्ण अवसर पर सुबह से ही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सक्रिय हैं। हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई, और संगम तट पर आस्था के इस अद्वितीय दृश्य को लेकर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें
महाकुंभः गंगा में पानी घटा, टापू दिखने लगे, बीते दिन 1.24 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई