1 लाख 45 हजार 4 सौ करोड़ का बजट पेश, समाज कल्याण विभाग का बजट हुआ दोगुना
रांची। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आज झारखंड विधानसभा में बजट पेश किया। इस बार 1 लाख 45 हजार 4 सौ करोड़ का बजट पेश किया गया है। आज लोगों की नजर इस बात पर थी कि राज्य की सबसे महत्वकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना को इस बार के बजट में कितनी राशि आवंटित की जाती है।
ऐसे में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने जो बजट पेश किया है उसमें कहा गया है कि “राज्य सरकार ने सशक्त एवं समर्थ राज्य तथा समाज निर्मित करने के निमित्त राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी, सामाजिक रूप से सशक्त, शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से सजग और शिक्षित बाने के लिए 18 से 50 वर्ष तक की आयु की महिलाओं को झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शुरू की है।
इस योजनान्तर्गत प्रति महिला प्रति माह 2500 रुपये भुगतान करने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 13 हजार 363 करोड़ 35 लाख रुपये का बजटीय उपबंध का प्रस्ताव है।” इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग को दी जानेवाली राशि दोगुनी कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर पर मधुमक्खियों ने किया हमला