रांची। कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और पश्चिम बंगाल की सह प्रभारी अंबा प्रसाद ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अध्यक्ष की नियुक्ति और प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही देरी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। उन्होंने जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति और परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग की है।
पत्र में क्या लिखा है?
अंबा प्रसाद ने पत्र में उल्लेख किया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही देरी के कारण लाखों युवाओं का भविष्य अनिश्चितता में है। उन्होंने सरकार को याद दिलाया कि पहले ही यह प्रस्ताव पारित हो चुका है कि एक महीने के भीतर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) और झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जाएगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री से इस विषय को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को उनका हक मिल सके।
गौरतलब है कि जेपीएससी अध्यक्ष का पद पिछले सात महीने से खाली है। 22 अगस्त 2024 को डॉ. नीलिमा केरकेट्टा के सेवानिवृत्त होने के बाद से आयोग बिना अध्यक्ष के संचालित हो रहा है, जिससे कई नियुक्ति प्रक्रियाएं रुकी हुई हैं।
इसे भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल स्कूल जॉब स्कैम- सुप्रीम कोर्ट ने CBI केस में पूर्व TMC युवा नेता कुंतल घोष को जमानत दी