शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) भारत में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक है। यह परीक्षा केंद्र और राज्य सरकार दोनों आयोजित करती है। यह परीक्षा कक्षा एक से आठ तक के लिए शिक्षक बनने के लिए जरूरी है। यह परीक्षा बच्चों के मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत आयोजित की जाती है।
टीईटी प्रमाण पत्र जीवन भर के लिए वैध होता है। अधिकतर राज्य अपने स्तर पर टीईटी आयोजित करते हैं। वहीं बिहार में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को एसटीईटी परीक्षा कहा जाता है। जबकि उत्तर प्रदेश में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को यूपीटीईटी और मध्यप्रदेश में होने वाली परीक्षा को एमपीटीईटी परीक्षा कहते हैं।
ये परीक्षा पास करने के ये हैं फायदे
-सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का मौका मिलता है
-सरकारी नौकरी के सभी लाभ मिलते हैं
-आकर्षक वेतन मिलता है
-केंद्र सरकार की शिक्षण नौकरियों में आवेदन करने का मौका मिलता है
-केंद्र शासित प्रदेशों में भी टीईटी स्कोर लागू होता है
अब तक दो बार ही सरकार ले चुकी है शिक्षक पात्रता परीक्षा, अब बन रही है नियमावली