चंडीगढ़, एजेंसियां : हरियाणा के झज्जर जिले में लिव-इन में रह रहे जोड़े ने एक आवासीय इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान ग्रेविट (25) और नंदिनी (22) के तौर पर की गयी है और दोनों यूट्यूबर थे और देहरादून के रहने वाले थे।
बता दें कि हाल ही में मृतक देहरादून उत्तराखंड से अपनी टीम के साथ फेसबुक पर शॉर्ट फिल्म बनाकर लौटे थे।
जिसके बाद टीम रुहिल रेजीडेंसी में रुकी हुई थी। फिलहाल पुलिस टीम जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़ें
‘ऑपरेशन मेघदूत’ में वायु सेना की भूमिका: सियाचिन में जवानों को पहुंचाने के अभियान के 40 वर्ष