Yemen Houthi rebels:
सना, एजेंसियां। यमन के हूती विद्रोहियों ने 6 जुलाई 2025 को लाल सागर में लाइबेरिया के झंडे वाले और यूनानी स्वामित्व वाले बल्क कैरियर जहाज “मैजिक सीज” पर हमला किया। हूतियों ने जहाज को ड्रोन, मिसाइल, रॉकेट-लॉन्चर और छोटे हथियारों से निशाना बनाया, जिससे जहाज में आग लग गई और वह दो टुकड़ों में टूटकर डूब गया। इस हमले का एक वीडियो भी हूतियों ने जारी किया है, जिसमें जहाज पर जोरदार धमाके और आग लगते दिख रहे हैं।
Yemen’s Houthi rebels: ‘ऑपरेशन एस्पाइड्स’ के अनुसार
यूरोपीय संघ के नौसैनिक मिशन ‘ऑपरेशन एस्पाइड्स’ के अनुसार इस हमले में 3 नाविकों की मौत हुई और 2 घायल हुए, जिनमें से एक ने अपना पैर गंवा दिया। जहाज के 22 चालक दल के सदस्य समुद्र में कूदकर बच निकले और बाद में सुरक्षित बचाए गए। यह हमला वैश्विक व्यापार के महत्वपूर्ण मार्ग स्वेज नहर की ओर बढ़ते जहाज पर हुआ है, जिससे वैश्विक सप्लाई चेन प्रभावित हुई है। हूती विद्रोहियों ने कहा है कि यह हमला हमास के समर्थन में किया गया, जो इजरायल-हमास संघर्ष से जुड़ा है।
Yemen’s Houthi rebels: अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस हमले की कड़ी निंदा
अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और क्षेत्र में तनाव कम करने की अपील की है। यह घटना समुद्री सुरक्षा को चुनौती देते हुए मध्य पूर्व की भू-राजनीतिक जटिलताओं को और बढ़ा रही है।
इसे भी पढ़ें
Saudi Arabia: हूती विद्रोहियों की सऊदी अरब को धमकी, कहा ‘आसमान को आग में बदल देंगे’