X Users: X यूज़र्स के लिए बड़ी राहत, अब कम कीमत में मिलेगा प्रीमियम एक्सेस [Big relief for X users, now premium access will be available at a lower price]

0
30

X Users:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में X (पूर्व में Twitter) यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि Elon Musk की कंपनी ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमतों में भारी कटौती की है। अब X Premium की दरें 47% तक घटा दी गई हैं, जिससे भारतीय यूज़र्स को अधिक किफायती दरों पर बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। यह बदलाव सभी तीन प्लान—Basic, Premium और Premium+—पर लागू है। नई वेब दरों के अनुसार, Basic अब ₹170/माह या ₹1,700/साल, Premium ₹427/माह या ₹4,272/साल और Premium+ ₹2,570/माह या ₹26,400/साल हो गया है।

पहले ये दरें क्रमशः

₹244, ₹650 और ₹3,470/माह थीं। हालांकि मोबाइल ऐप पर दरें अब भी थोड़ी ज्यादा हैं, क्योंकि Google और Apple का कमीशन जुड़ा रहता है। अब Premium मोबाइल पर ₹470/माह (पहले ₹900) और Premium+ ₹3,000/माह (पहले ₹5,130) हो गया है। iOS पर Premium+ अभी भी ₹5,000/माह है। Basic प्लान में पोस्ट एडिट, लंबी वीडियो अपलोड और सीमित फॉर्मेटिंग की सुविधा मिलती है, जबकि Premium प्लान में ब्लू टिक, कम विज्ञापन, X Pro टूल्स, एनालिटिक्स और Grok AI की बढ़ी हुई लिमिट शामिल है।

क्या क्या सुविधा मिला ?

Premium+ प्लान में विज्ञापन-मुक्त अनुभव, सबसे अधिक रिप्लाई बूस्ट, लंबे आर्टिकल पोस्ट करने की सुविधा और ‘Radar’ जैसे ट्रेंड टूल शामिल हैं। यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब Musk की AI कंपनी xAI ने Grok 4 मॉडल लॉन्च किया है और X को $33 अरब की डील में खरीदा गया था। हालांकि अब तक X को मोबाइल ऐप्स से केवल $16.5 मिलियन की कमाई हुई है। हाल ही में X की CEO लिंडा याकरिनो ने अपने दो साल के कार्यकाल के बाद इस्तीफा दिया है। कंपनी अब विज्ञापन पर निर्भरता घटाकर सब्सक्रिप्शन आधारित कमाई पर जोर दे रही है।

इसे भी पढ़ें

Gmail यूजर्स के लिए खुशखबरी! Storage की टेंशन खत्म! Gmail का नया फीचर हटाएगा अनचाहे सब्सक्रिप्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here