BJP का आरोप- मैप में PoK नहीं, आज बेलगावी में CWC की मीटिंग
बेगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक होनी है। मीटिंग से पहले कार्यकर्ताओं ने बेलगावी में पोस्टर लगाए। जिसमें भारत का गलत नक्शा दिखाया गया है।
बीजेपी ने लगाये ये आरोपः
BJP के IT सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया X पर गलत नक्शे की तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि, कांग्रेस ने अपने सभी होर्डिंग्स पर भारत का बिगड़ा हुआ नक्शा लगाया है, साथ ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा सहित अन्य की तस्वीरें भी लगाई हैं, जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है।
आज से कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशनः
बेलगावी में 26 दिसंबर से कांग्रेस का दो दिन चलने वाला अधिवेशन शुरू हो रहा है। ये अधिवेशन 1924 में हुए कांग्रेस के 39वें अधिवेशन के 100 साल पूरे होने के मौके पर रखा गया है।
26 और 27 दिसंबर 1924 को बेलगावी में ही कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन हुआ था। यह पहला और आखिरी अधिवेशन था जिसकी अध्यक्षता महात्मा गांधी ने की थी। इसी अधिवेशन में उन्हें पार्टी अध्यक्ष भी चुना गया था।
इसे भी पढ़ें
2025 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष घोषित, इंजीनियरिंग कॉलेजों में सालों भर चलेंगे कार्यक्रम