X पर लाइक और रिप्लाई करने पर कटेगी जेब

1 Min Read

पेरिस, एजेंसियां। अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लाइक और रिप्लाई करने पर भी जेब कटेगी। एलन मस्क ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट लिखने, लाइक करने, बुकमार्क करने और रिप्लाई करने के लिए चार्ज देना होगा।

मस्क ने कहा कि कंपनी प्लेटफॉर्म पर बॉट्स के हमले के खतरे को कम करना चाहती है।

कंपनी यह चार्ज नए X यूजर्स पर लगाने का प्लान कर रही है। कंपनी इस पॉलिसी की टेस्टिंग और इम्प्लिमेंटेशन न्यूजीलैंड और फिलीपींस में कर चुकी है।

बता दें कि मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था, तब तक यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से फ्री था।

कुछ यूजर्स जिनके ज्यादा फॉलोअर्स होते थे और जो कंपनी की गाइडलाइन के मुताबिक चलते थे। उन्हें सारी सुविधाएं मुफ्त हासिल थीं।

परंतु मस्क ने इसे खरीदते ही सबसे पहले ब्लू टिक को चार्जेबल कर दिया। अब वह यह नई पालिसी लेकर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः

गावस्कर को सबसे ज्यादा बार आउट करनेवाले डेडली स्पिनर डेरेक अंडरवुड का निधन

Share This Article
Exit mobile version