Oil Tanker Seizure by US 2026: रूस के दबाव के बाद अमेरिका ने 2 नागरिक छोड़े, 3 भारतीय क्रू मेंबर अभी भी कैद में US ने 3 दिन में तीसरा तेल टैंकर जब्त किया

Anjali Kumari
1 Min Read

Oil Tanker Seizure by US 2026

वॉशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिका ने जब्त किए गए रूसी झंडे वाले ऑयल टैंकर जहाज ‘मैरिनेरा’ से दो रूसी नागरिकों को रिहा कर दिया है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने शुक्रवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। मारिया ने बताया कि यह फैसला राष्ट्रपति ट्रम्प ने रूस के अनुरोध पर लिया है।

रूस ने अमेरिका पर नागरिकों को छोड़ने के लिए दबाव बनाया था। अमेरिका ने 7 जनवरी को उत्तरी अटलांटिक महासागर में जहाज को को जब्त किया गया था। हालांकि टैंकर पर मौजूद 3 भारतीय मेंबर्स को अब तक रिहा नहीं किया गया है।

जहाज पर कुल 28 लोग मौजूद थे

रिपोर्ट के मुताबिक, मैरिनेरा जहाज पर कुल 28 लोग मौजूद थे। इनमें 17 यूक्रेनी, 6 जॉर्जियाई, 3 भारतीय और 2 रूसी नागरिक थे।

दूसरी तरफ अमेरिका ने आज भी कैरेबियाई सागर में एक और ऑयल टैंकर ओलिना को पकड़ा है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक यह पिछले तीन दिनों में तीसरी बार है जब किसी प्रतिबंधित टैंकर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Share This Article