अमेरिकी वार्षिक रक्षा नीति विधेयक में भारत के साथ सहयोग बढ़ाने पर जोर, क्वाड के जरिए हिंद-प्रशांत में सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश

Anjali Kumari
2 Min Read

US defense policy bill India:

वॉशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी सांसदों ने 2026 के वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक रक्षा नीति विधेयक, नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन एक्ट, जारी किया है। इस विधेयक में भारत के साथ रक्षा सहयोग को व्यापक बनाने और क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) के माध्यम से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा मजबूत करने पर जोर दिया गया है।

विधेयक में कहा

विधेयक में कहा गया है कि रक्षा मंत्री को विदेश मंत्री के साथ मिलकर योजना बनानी चाहिए ताकि अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के बीच रक्षा साझेदारी और क्षमता बढ़ सके। इसमें द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग, सैन्य अभ्यासों में भागीदारी, रक्षा व्यापार का विस्तार और मानवीय सहायता तथा आपदा प्रतिक्रिया में सहयोग शामिल है। इसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक स्वतंत्र और खुला माहौल बनाए रखना और चीन की चुनौती का सामना करना है।

इसके अलावा, विधेयक में भारत के साथ समुद्री सुरक्षा पर सहयोग बढ़ाने की संभावना पर भी जोर दिया गया है। यह पहल सभी देशों के रक्षा उद्योगों को मजबूत करने, उत्पादन बढ़ाने, कर्मचारियों की क्षमता सुधारने और आपूर्ति श्रृंखला की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ विभिन्न देशों की प्रणालियों को एक-दूसरे के साथ काम करने योग्य बनाने के लिए निर्देशित है।

क्वाड के माध्यम से भारत और अमेरिका सहित अन्य सदस्य देशों के बीच रक्षा औद्योगिक क्षमताओं में तालमेल बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। यह कदम क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और रणनीतिक प्रतिस्पर्धा में अमेरिका का तुलनात्मक लाभ बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Share This Article