Tsunami in Russia: रूस में सुनामी से तबाही, 4 मीटर ऊंची उठीं लहरें, 8.7 तीव्रता का भूकंप कामचटका में कई इमारतें क्षतिग्रस्त

1 Min Read

Tsunami in Russia:

टोक्यो, एजेंसियां। रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास बुधवार सुबह 8.7 तीव्रता का भूकंप आया है। रॉयटर्स के मुताबिक कामचटका में 4 मीटर तक ऊंची सुनामी आई है। इसकी वजह से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने वीडियो पोस्ट कर कहा कि आज का भूकंप दशकों में सबसे शक्तिशाली था। उन्होंने कहा कि एक किंडरगार्टन को नुकसान पहुंचा है।

जापान में भी उठी लहरेः

जापान के NHK टेलीविजन के मुताबिक, देश के पूर्वी तट के पास 1 फुट ऊंची पहली सुनामी लहरें पहुंची हैं।
US जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 19.3 किलोमीटर की गहराई में था। एजेंसी के मुताबिक भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 4:54 बजे आया। अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं है।

जापान में हल्के झटकेः

भूकंप जापान के चार बड़े द्वीपों में से सबसे उत्तरी द्वीप होक्काइडो से करीब 250 किलोमीटर दूर था और इसे केवल हल्का महसूस किया गया।

इसे भी पढ़ें

भूकंप आने पर क्या करें और इसके बाद क्या करें ? 

Share This Article
Exit mobile version