Tariffs: ट्रंप के भारत पर टैरिफ का फैसला अमेरिका के लिए पड़ा भारी

Juli Gupta
2 Min Read

Tariffs:

वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिसका मकसद भारत को रूस से तेल खरीदने से रोकना बताया गया है। ट्रंप का कहना है कि रूस तेल बेचकर हथियार खरीद रहा है, जिससे यूक्रेन में निर्दोष लोगों की जान जा रही है। लेकिन ब्रिटिश अखबार टेलीग्राफ ने इस फैसले को अमेरिका के लिए नुकसानदेह बताया है।

अखबार के मुताबिक

अखबार के मुताबिक, भारत के अलावा रूस से चीन, तुर्की, यूएई, ब्राजील और यूरोपीयन यूनियन के कई देश भी तेल खरीदते हैं, इसलिए सिर्फ भारत पर टैरिफ लगाने से रूस पर असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा, भारत एशिया में चीन का सबसे बड़ा विरोधी है और ट्रंप के इस कदम से भारत अमेरिका से दूर हो सकता है। इससे अमेरिका एशियाई राजनीति में कमजोर पड़ सकता है।

टेलीग्राफ

टेलीग्राफ ने यह भी कहा कि रूस भारत और चीन को करीब ला रहा है, और ट्रंप के फैसले से ब्रिक्स देशों की मजबूती बढ़ेगी, जो अमेरिका के लिए आर्थिक चुनौती बनेगी। भारत में राजनीतिक हालात ऐसे हैं कि सरकार इस टैरिफ के आगे झुकने वाली नहीं है, जिससे अंततः ट्रंप सरकार को ही पीछे हटना पड़ेगा।इस प्रकार, भारत पर टैरिफ बढ़ाना ट्रंप की रणनीति पर बैकफायर साबित हो सकता है और अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचा सकता है।

इसे भी पढ़ें

एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला, अमेरिका पार्टी का किया बचाव

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं