Trump warns Hamas: ट्रंप की चेतावनी- हमास ने माना नहीं, तो होगा “पूर्ण विनाश”

Juli Gupta
2 Min Read

Trump warns Hamas:

वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा है कि अगर हमास गाजा पर अपना नियंत्रण नहीं छोड़ता और शांति प्रस्ताव में रुकावट डालता है, तो उसे “पूरी तरह से नष्ट” कर दिया जाएगा।

इज़राइल-फिलिस्तीन संघर्ष को खत्म करने की कोशिशें तेजः

ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब मिस्र में हमास और इज़राइल के बीच अहम वार्ता होने वाली है। ट्रंप ने अपने दामाद जेरेड कुशनर और पश्चिम एशिया के लिए विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को काहिरा भेजा है, ताकि इस समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके।

इजराइल सहमतः

ट्रंप ने कहा कि इज़राइल उनकी 20-सूत्रीय युद्धविराम योजना पर सहमत हो गया है। इस योजना में इज़राइली सेना की चरणबद्ध वापसी, बंधकों और कैदियों की अदला-बदली और हमास का निरस्त्रीकरण शामिल है। अब अमेरिका हमास के जवाब का इंतजार कर रहा है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “जब हमास इस योजना की पुष्टि करेगा, तो युद्धविराम तुरंत लागू हो जाएगा और हम एक बड़े संकट के अंत की ओर बढ़ेंगे।”

इज़राइल के हमले जारीः

हालांकि, इस बीच इज़राइल के हमले जारी हैं। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में हुए हवाई हमलों में कम से कम 70 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें सात छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
ट्रंप ने सभी पक्षों से अपील की है कि वे तेजी से फैसले लें और युद्ध समाप्त करें। उन्होंने यह भी बताया कि पहले चरण की प्रक्रिया इसी हफ्ते पूरी हो सकती है।

दुनिया की नजरें टिकीः

ट्रंप की योजना को लेकर दुनिया भर की नजरें गाजा पर टिकी हैं। अब देखना होगा कि हमास इस पर क्या रुख अपनाता है और क्या दशकों पुराने इस संघर्ष का समाधान निकलेगा।

इसे भी पढ़ें

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ पॉलिसी से अमेरिका को 50 अरब डॉलर का मुनाफा, चीन की प्रतिक्रिया रही कमजोर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं