Sydney terror attack: सिडनी आतंकी हमले पर ट्रंप का तीखा प्रहार, कट्टर इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता की अपील

Anjali Kumari
2 Min Read

Sydney terror attack

सिडनी, एजेंसियां। सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को यहूदी विरोधी आतंकवादी हमला बताते हुए कहा कि दुनिया के सभी देशों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद की बुरी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना होगा। ट्रंप ने यह बयान व्हाइट हाउस में हनुक्का फेस्टिवल के अवसर पर यहूदी अमेरिकी समुदाय की मेजबानी के दौरान दिया।

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ अपनी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं साझा करते हैं, विशेषकर उन परिवारों के साथ जो सिडनी में हुए भयावह हमले से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि अमेरिका यहूदी समुदाय के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा और उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की नफरत या हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कब हुआ था हमला?

यह हमला रविवार को उस समय हुआ, जब बॉन्डी बीच पर बड़ी संख्या में यहूदी लोग हनुक्का समारोह में शामिल थे। यह घटना ऑस्ट्रेलिया के सबसे भीषण सामूहिक गोलीबारी की घटनाओं में से एक मानी जा रही है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 42 लोग घायल हुए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने भी इस हमले को यहूदी विरोधी आतंकवादी कृत्य करार दिया है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार, हमलावर इस्लामिक स्टेट से प्रेरित थे। हमले में शामिल एक 50 वर्षीय बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया, जबकि उसका 24 वर्षीय बेटा घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।इस हमले की विश्वभर में कड़ी निंदा हुई है। इज़रायल ने सख्त रुख अपनाया है और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस आतंकवादी हमले की कड़ी आलोचना की है।

Share This Article