पुतिन लिमिटेड सीजफायर के लिए राजी
वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। यूक्रेन जंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच फोन पर 90 मिनट बात हुई, जिसमें पुतिन ने लिमिटेड सीजफायर पर सहमति जताई। इसके तहत रूस 30 दिन तक यूक्रेन के एनर्जी और इन्फ्रास्ट्रक्चर ठिकानों को निशाना नहीं बनाएगा। बशर्ते यूक्रेन भी रूस के एनर्जी ठिकानों पर हमला नहीं करेगा।
रूस ने अस्थायी सीजफायर से इनकार किया था:
इससे पहले अमेरिका ने 30 दिन के अस्थायी सीजफायर का प्रस्ताव दिया था, जिसे रूस ने ये कहते हुए खारिज कर दिया था कि वह जंग का स्थायी समाधान चाहता है। ताजा बातचीत को बाद व्हाइट हाउस ने शांति की दिशा में पहला कदम बताया और कहा, ‘ हमें उम्मीद है कि रूस ब्लैक सी में मैरीटाइम सीजफायर करेगा और अंत में जंग पर रोक लगेगी।’ हालांकि सीजफायर के प्लान को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। जंग को लेकर रूस-US 2 महीने में 4 बार बात कर चुके हैं दोनोः
12 फरवरी: ट्रम्प और पुतिन ने फोन पर बात की।
27 फरवरी: इस्तांबुल में अमेरिकी और रूसी डिप्लोमैट्स की बैठक।
13 मार्च: ट्रम्प के विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ की राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात।
18 मार्च: ट्रम्प और पुतिन ने सीजफायर पर 90 मिनट बात की।
इसे भी पढ़ें