ट्रम्प 44 साल की सबसे बड़ी जीत की ओर, सर्वे में 57% वोट [Trump headed for biggest victory in 44 years, 57% votes in survey]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

बाइडेन को 20% वोट

वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से 109 दिन पहले ही रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प सर्वे में आगे नजर आ रहे हैं।

रीयल क्लीयर पॉलिटिक्स के पोल के मुताबिक, ट्रम्प को 7 बड़े राज्यों में 57% वोटों मिलने की उम्मीद है। वहीं बाइडेन को सिर्फ 20% वोट मिल सकते हैं।

पिछली बार बाइडेन ने नॉर्थ केरोलीना को छोड़कर सभी में जीत हासिल की थी। इस पोल के बात संभावना जताई जा रही है कि ट्रम्प 1980 में रिपब्लिकन रोनाल्ड रीगन की 44 राज्यों में जीत के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

इसे भी पढ़ें

हमले के 5 दिन बाद ट्रम्प बोले-मुझे भगवान ने बचाया, कहा- अवैध प्रवासी आपको खा जाएंगे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं