ट्रंप का बड़ा ऐलान: अमेरिका बनाएगा अब तक का सबसे ताकतवर जंगी जहाज

Anjali Kumari
3 Min Read

Donald Trump

वॉशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी नौसेना के लिए अब तक का सबसे शक्तिशाली जंगी जहाज बनाने की योजना का ऐलान किया है। इसे ट्रंप ने अपने महत्वाकांक्षी ‘गोल्डन फ्लीट’ विजन का हिस्सा बताया है। फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में घोषणा करते हुए ट्रंप ने दावा किया कि यह जहाज अब तक बने किसी भी बैटलशिप से 100 गुना ज्यादा ताकतवर होगा।

हाइपरसोनिक मिसाइल और लेजर से लैस होगा जहाज

ट्रंप के मुताबिक, इस नई श्रेणी का पहला जंगी जहाज USS Defiant कहलाएगा। यह दूसरे विश्व युद्ध के दौर की आयोवा-क्लास बैटलशिप से बड़ा और ज्यादा एडवांस होगा। जहाज को हाइपरसोनिक मिसाइल, न्यूक्लियर क्रूज मिसाइल, रेल गन और हाई-पावर्ड लेजर से लैस किया जाएगा। ये सभी हथियार अमेरिकी नौसेना के लिए विकसित की जा रही अत्याधुनिक तकनीकों का हिस्सा हैं।

आधा वजन, कम क्रू और ज्यादा मारक क्षमता

गोल्डन फ्लीट से जुड़ी वेबसाइट के अनुसार, यह नया गाइडेड मिसाइल बैटलशिप आकार में आयोवा-क्लास के बराबर होगा, लेकिन इसका वजन करीब 35,000 टन रहेगा, जो पुराने बैटलशिप से लगभग आधा है। इसमें कम संख्या में क्रू होगा और पारंपरिक भारी तोपों की जगह मिसाइलें इसका मुख्य हथियार होंगी।

2030 के दशक में शुरू हो सकता है निर्माण

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, इस जंगी जहाज का डिजाइन तैयार किया जा रहा है और इसका निर्माण 2030 के दशक की शुरुआत में शुरू हो सकता है। हालांकि नौसेना पहले भी कई परियोजनाओं में देरी और लागत बढ़ने की समस्या झेल चुकी है।

तकनीक और संधियों की चुनौती

विशेषज्ञों का कहना है कि रेल गन और न्यूक्लियर क्रूज मिसाइल जैसी तकनीकों को जहाज पर तैनात करना आसान नहीं होगा। रेल गन प्रोजेक्ट पर पहले ही अरबों डॉलर खर्च हो चुके हैं, जबकि न्यूक्लियर हथियारों की तैनाती अंतरराष्ट्रीय संधियों से टकरा सकती है।

बैटलशिप की वापसी पर सवाल

दूसरे विश्व युद्ध के बाद एयरक्राफ्ट कैरियर और मिसाइल सिस्टम के चलते बैटलशिप की भूमिका सीमित हो गई थी। ऐसे में ट्रंप का यह ऐलान अमेरिकी नौसेना की रणनीति में एक बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है।

Share This Article