किर्गिजस्तान में भारतीय छात्रों से मारपीट, परेशान छात्र लगा रहे गुहार

1 Min Read

बिश्केक, एजेंसियां। किर्गिजस्तान की राजधानी बिश्केक में 13 मई को मिस्र और अरबों के बीच लड़ाई के बाद हिंसा भड़क उठी है।

किर्गिज लोग भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्रों को निशाना बना रहे हैं। उधर, बिश्केक स्थित भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि पिछले कुछ दिनों में एक अप्रिय घटना हुई है।

यहां विभिन्न शहरों में करीब 17000 भारतीय छात्र हैं। इसके अधिकांश छात्र बिश्केक में रहते हैं। हिंसा का असर किर्गिजस्तान में पढ़ रहे कुछ गुजराती छात्रों पर भी पड़ रहा है।

किर्गिजस्तान में छात्रों पर हो रहे हमलों को लेकर बिश्केक में रहने वाली सूरत की छात्रा रिया लाठिया ने कहा हम हॉस्टल तो दूर, एयरपोर्ट भी नहीं छोड़ सकते।

हमने सभी मंत्रियों को ट्वीट और मेल किया है लेकिन अभी तक किसी ने जवाब नहीं दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सब कुछ सामान्य हो गया है।

लेकिन हमारी सरकार को यहां के बारे में कुछ भी पता नहीं है। सिर्फ हम ही जानते हैं कि यहां क्या हो रहा है। भारत सरकार हमारी मदद कब करेगी।

इसे भी पढ़ें

हरियाणा में बोले पीएम मोदी-कांग्रेस राम को हटाना चाहती है

TAGGED:
Share This Article
Exit mobile version