आ गया नये जमाने का मैसेजिंग एप ‘ब्लूस्काई’ [ The new age messaging app ‘BlueSky’ is here ]

IDTV Indradhanush
3 Min Read


ट्विटर के फाउंडर जैक डॉर्सी की मस्क को चुनौती

कैलिफोर्निया, एजेंसियां। ट्विटर जैसे प्रभावी और उपयोगी सोशल मीडिया को खड़ा करने वाले जैक डोर्सी ने अपने नए ऐप के जरिए एलन मस्क को कड़ी चुनौती दी है।

बता दें कि नवंबर 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर खरीदकर, उसका नाम X कर दिया था। लेकिन ट्विटर के फाउंडर जैक डॉर्सी ने अब एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ब्लूस्काई‘ तैयार कर लिया है।

इसकी खास बात है कि ‘ब्लूस्काई’ को अमेरिका में यूजर्स का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

डेढ़ लाख लोगों ने छोड़ा X, ब्लूस्काई पर शिफ्टः

जानकारी हो कि अमेरिका के करीब डेढ़ लाख लोग X को छोड़कर, नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई पर शिफ्ट हो रहे हैं।

वहीं, अमेरिका में यूजर्स के X छोड़ने की वजह एलन मस्क का अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन और प्रचार करना बताया जा रहा है। इस वजह से अमेरिकन एलन मस्क को शक की नजर से देख रहे हैं।

डिसेंट्रलाइज्ड माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है ब्लूस्काई ऐपः

ब्लूस्काई एक डिसेंट्रलाइज्ड माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। इसकी शुरुआत जैक डॉर्सी साल 2019 में ही कर दी थी।

लेकिन पहले यह प्लेटफॉर्म इनवाइट ओनली बेस्ड था, जिससे डेवलपर्स नए फीचर्स की जांच कर सकें। ब्लूस्काई के CEO जे ग्रेबर अब प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं, जो एक पब्लिक बेनिफिट कॉर्पोरेशन को ऑपरेट करता है।

खास हैं ब्लूस्काई के फीचर्सः

*Bluesky यूजर्स को शार्ट मैसेज पोस्ट करने की इजाजत देता है। इसके साथ ही Bluesky में यूजर्स को फोटो और वीडियो पोस्ट करने की सुविधा भी मिलती है।

*Bluesky ऐप के जरिए यूजर्स किसी को डायरेक्ट मैसेज भी भेज सकते हैं।

*Bluesky का सबसे खास फीचर है डिसेंट्रलाइजेशन फ्रेमवर्क, जो यूजर्स के डेटा स्टोरेज को इंडिपेंडेंट बनाता है।

*वहीं, X से अलग हटकर, Bluesky एल्गोरिथम फीड का उपयोग करता है।

*जानकारी हो कि Bluesky विजिबल कंटेट को यूजर्स के फॉलो किए गए अकाउंट से पोस्ट तक ही सीमित रखता है।

इसे भी पढ़ें

ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंसा की निंदा की, कहा- कमला ने दुनियाभर के हिंदुओं को नजरअंदाज किया 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं