Taylor Swift’s new album: टेलर स्विफ्ट की नई एल्बम ने तोड़ा सेलिंग का रिकॉर्ड, 1 सप्ताह में बिकी 4 मिलियन से ज्यादा कॉपी

Juli Gupta
2 Min Read

Taylor Swift’s new album:

वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी सिंगर और सॉन्गराइटर टेलर स्विफ्ट अपनी नई एल्बम ‘द लाइफ ऑफ अ शो गर्ल’ की रिकॉर्ड-तोड़ सफलता का आनंद ले रही हैं। रिलीज के पहले ही हफ्ते में इस एल्बम की बिक्री ने संगीत जगत में नया इतिहास रच दिया है। एल्बम की कुल बिक्री 4.002 मिलियन कॉपी तक पहुंच गई है, जिससे उन्होंने एडेल की 2015 में रिलीज़ हुई ’25’ एल्बम का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने पहले हफ्ते में 3.378 मिलियन कॉपी बिकी थीं।

इस सफलता के साथ टेलर स्विफ्ट बिलबोर्ड 200 चार्ट्स पर 15 नंबर 1 एल्बम के साथ अकेली महिला कलाकार बन गई हैं, जिन्होंने ड्रेक और जे-जेड (14-14 एल्बम) को पीछे छोड़ दिया। टेलर से अब सिर्फ द बीटल्स आगे हैं, जिनके 19 एल्बम नंबर 1 पर रहे हैं। यह एल्बम उनकी 12वीं स्टूडियो रिलीज़ है।

करियर की शुरुआत

टेलर स्विफ्ट ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में ‘टेलर स्विफ्ट’ एल्बम से की थी। इसके बाद 2008 में ‘फीयरलेस’, 2009 में ‘स्पीक नाऊ’, 2012 में ‘रेड’, 2014 में ‘1989’ और 2017 में ‘रेप्यूटेशन’ जैसी कई हिट एल्बमें आई हैं। उनके गाने जैसे ‘यू बिलॉन्ग विद मी’, ‘लव स्टोरी’, ‘ब्लैंक स्पेस’ और ‘इट इज ओवर नाऊ’ फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय रहे हैं।

टेलर की इस एल्बम की सफलता न केवल उनकी संगीत प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि यह साबित करती है कि वह लगातार नए रिकॉर्ड्स बनाकर संगीत जगत में अपनी खास पहचान बनाए रख रही हैं। इस एल्बम की सफलता ने फैंस को भी उत्साहित कर दिया है और टेलर स्विफ्ट की स्टारडम को और मजबूती दी है।

‘द लाइफ ऑफ अ शो गर्ल’

‘द लाइफ ऑफ अ शो गर्ल’ के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने टेलर स्विफ्ट को आधुनिक संगीत की दुनिया में नए मुकाम पर पहुंचा दिया है और उन्हें वैश्विक स्तर पर शीर्ष कलाकारों में शुमार कर दिया है।

इसे भी पढ़ें

सैयारा’ ने पहले दिन तोड़े बड़े स्टार्स के रिकॉर्ड, 20 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं