Tariq Rahman
ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) में नेतृत्व परिवर्तन हो गया है। पार्टी की पूर्व चेयरपर्सन और तीन बार की प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन के बाद उनके बेटे तारिक रहमान को BNP का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह फैसला पार्टी की नेशनल स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। खालिदा जिया का 30 दिसंबर 2025 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।
नेशनल स्टैंडिंग कमिटी ने लिया फैसला
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BNP के संविधान के तहत खाली पड़े शीर्ष पद को भरने के लिए नेशनल स्टैंडिंग कमिटी की बैठक बुलाई गई थी। बैठक के बाद पार्टी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने मीडिया को बताया कि तारिक रहमान को औपचारिक रूप से पार्टी का चेयरमैन बना दिया गया है। इससे पहले वे पार्टी के कार्यकारी (एक्टिंग) चेयरमैन के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
लंबे निर्वासन के बाद वापसी
60 वर्षीय तारिक रहमान हाल ही में 17 साल के स्व-निर्वासन के बाद लंदन से बांग्लादेश लौटे हैं। पार्टी के भीतर उन्हें खालिदा जिया की राजनीतिक विरासत का स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना जाता है। उन्होंने 2002 में BNP के सीनियर जॉइंट सेक्रेटरी जनरल के रूप में राजनीति में अहम भूमिका निभानी शुरू की थी और 2009 में सीनियर वाइस चेयरमैन बने।
प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार
तारिक रहमान को आगामी आम चुनावों में प्रधानमंत्री पद का एक प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। BNP इस समय सत्ता की दौड़ में सबसे आगे दिख रही है, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग को चुनाव लड़ने से रोक दिया गया है। ऐसे में तारिक रहमान के नेतृत्व में BNP बांग्लादेश की राजनीति में एक नई दिशा तय कर सकती है।
चुनाव से पहले अहम मोड़
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि खालिदा जिया के बाद तारिक रहमान का पार्टी अध्यक्ष बनना BNP के लिए भावनात्मक और रणनीतिक दोनों ही लिहाज से अहम कदम है। इससे पार्टी को एकजुट करने और चुनावी तैयारियों को तेज करने में मदद मिलेगी।

