Tariff:
ब्रासीलिया, एजेंसियां। ब्राजील और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव अपने चरम पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को टैरिफ मुद्दों पर बातचीत का न्योता दिया, तो लूला ने उसे ठुकरा दिया और दो टूक जवाब देते हुए कहा – “ट्रंप से बात करने के बजाय मैं पीएम मोदी या चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को कॉल करना पसंद करूंगा।”
टैरिफ के कारण देशो में खटास
दरअसल, अमेरिका द्वारा ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाए जाने से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में खटास आ गई है। ट्रंप ने लूला को टैरिफ मुद्दों पर कभी भी बातचीत के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन लूला ने कहा कि ब्राजील अपने हितों की रक्षा के लिए विश्व व्यापार संगठन (WTO) और अन्य सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों का सहारा लेगा।
लूला ने स्पष्ट कहा
ब्रासीलिया में एक कार्यक्रम के दौरान लूला ने स्पष्ट कहा, “2025 में ब्राजील अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी संभव कदम उठाएगा, चाहे वह WTO हो या ब्रिक्स।” उन्होंने यह भी बताया कि ब्राजील पहले से ही ब्रिक्स सहयोगियों के साथ व्यापार संबंध मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है।
इस पूरे विवाद के बीच, अमेरिकी नेता निक्की हेली ने भी ट्रंप को नसीहत देते हुए कहा कि भारत जैसे सहयोगी देशों से रिश्ते खराब न करें और चीन को टैरिफ में ढील देना बंद करें।यह बयान कूटनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, जहां ब्राजील ने भारत के साथ रिश्तों को प्राथमिकता देने का संकेत दिया है।
इसे भी पढ़ें

