सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी टली, 280 दिन से स्पेस स्टेशन में फंसीं [Sunita Williams’ return from space postponed, stuck in space station for 280 days]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रॉकेट लॉन्चिंग सिस्टम में खराबी

फ्लोरिडा, एजेंसियां। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से वापसी टल गई है। NASA ने तकनीकी खराबी के चलते स्पेस स्टेशन के लिए नए क्रू को लेकर जा रहे मिशन क्रू 10 को टाल दिया है। इस मिशन को कल यानी 12 मार्च को स्पेसएक्स के रॉकेट फाल्कन 9 से लॉन्च किया जाना था। इस मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होने वाले थे।

9 महीने से फंसे हैं अंतरिक्ष यात्रीः

इनमें दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान के टाकुया ओनिशी (JAXA) और रूस के के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव (रोस्कोस्मोस) शामिल हैं। ये चारों पिछले 9 महीने से स्पेस स्टेशन में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की जगह लेते।

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव क्रू 9 मिशन के साथ स्पेस स्टेशन से आज सुबह रवाना होने वाले थे।

अब 15 मार्च को फिर होगी कोशिशः

क्रू 10 मिशन को रॉकेट के ग्राउंड सपोर्ट क्लैम्प आर्म में हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आई थी। नासा के मुताबिक लॉन्चिंग के लिए अगली विंडो भारतीय समयानुसार 15 मार्च सुबह 4 बजकर 56 के बाद होगी।

इसे भी पढ़ें

भारतवंशी सुनिता विलियम्स ने रचा इतिहास, तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरी उड़ान

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं