शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को रवाना होंगे अंतरिक्ष से, लौटेंगे धरती पर [Shubhanshu Shukla will leave from space on July 14 and return to Earth]

Anjali Kumari
2 Min Read

Shubhanshu Shukla :

टेक्सास, एजेंसियां। नासा ने जानकारी दी है कि भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 मिशन के तीन अन्य सदस्य 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से पृथ्वी के लिए रवाना होंगे। नासा के वाणिज्यिक उड़ान कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने कहा कि “हम इस मिशन की वापसी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं और इसे 14 जुलाई को अनडॉक करने की योजना है।”

Shubhanshu Shukla :दो सप्ताह में देखे 230 सूर्योदयः

एक्सिओम-4 मिशन के चालक दल में शुभांशु शुक्ला के साथ पैगी व्हिटसन, स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीवस्की और टिबोर कापू शामिल हैं। इस दल ने दो सप्ताह की अवधि में अंतरिक्ष में करीब 1 करोड़ किलोमीटर की यात्रा की और 230 बार सूर्योदय देखा। 11 जुलाई को उन्होंने आईएसएस पर अपना अंतिम अवकाश दिवस बिताया।

Shubhanshu Shukla :खाली समय में लिया पृथ्वी का फोटोः

एक्सिओम स्पेस के अनुसार, पृथ्वी से करीब 250 मील ऊपर, अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने खाली समय में तस्वीरें लीं, वीडियो बनाए और अपने प्रियजनों से जुड़ने का समय निकाला। इससे उन्हें रोजाना के वैज्ञानिक प्रयोगों से कुछ राहत मिली।

Shubhanshu Shukla :60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोगः

एक्सिओम-4 के दल ने अंतरिक्ष में जैव चिकित्सा, तंत्रिका विज्ञान, कृषि और अंतरिक्ष तकनीक से जुड़े 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए। इनसे मानव स्वास्थ्य, मधुमेह, कैंसर और अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्रों में नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें

शुभांशु शुक्ला ने ISS से ISRO प्रमुख को धन्यवाद कहा, साझा किए मिशन के अनुभव

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं