लेबनान में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर में सीरियल ब्लास्ट, 9 की मौत, 2700 से ज्यादा घायल [Serial blasts in Hezbollah members’ pagers in Lebanon, 9 killed, more than 2700 injured]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

लेबनान में कई जगहों पर एकसाथ सीरियल ब्लास्ट

लेबनान, एजेंसियां। लेबनान में हिजबुल्लाह से जुड़े सदस्यों के पेजर (कम्युनिकेशन डिवाइस) में सीरियल ब्लास्ट हुए। इसमें 1 बच्ची समेत 9 लोगों की मौत हो गई।

वहीं 2700 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें 200 की हालात गंभीर है। पेजर्स को हैक करके ब्लास्ट किया गया है। इस हैकिंग के पीछे इजराइल का हाथ होने का दावा किया जा रहा है।

हालांकि इजराइल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेबनान की वेबसाइट नहरनेट के मुताबिक, ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी पेजर विस्फोट में घायल हुए हैं।

पेजर क्या है

पेजर एक वायरलेस डिवाइस होता है जिसका उपयोग संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है। यह आमतौर पर छोटे स्क्रीन और लिमिटेड कीपैड के साथ आता है।

इसकी मदद से संदेशों, अलर्ट्स को जल्दी से प्राप्त किया जा सकता है। मोबाइल फोन से पहले पेजर का इस्तेमाल चलन में था।

बाद में धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल कम होता गया। हालांकि लेबनान में अभी भी इसे इस्तेमाल में लाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

इजरायल ने लेबनान पर किया हमला, गाजा में 17 मरे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं