Saudi alcohol policy update
रियाद, एजेंसियां। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में नशे से जुड़े कानूनों में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एक ओर सऊदी अरब ने दशकों पुराने शराब प्रतिबंध में आंशिक ढील दी है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका में गांजा-भांग को लेकर सख्त संघीय कानूनों को नरम करने की तैयारी चल रही है।
सऊदी अरब में शराब खरीदने पर छूट
सऊदी अरब में 1952 से शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है, लेकिन अब नियमों में सीमित राहत दी गई है। नई व्यवस्था के तहत गैर-मुस्लिम विदेशी निवासी, जो तय शर्तों को पूरा करते हैं, शराब खरीद सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, रियाद में प्रीमियम वीजा रखने वाले और हर महीने कम से कम 50,000 सऊदी रियाल (करीब 12 लाख रुपये) कमाने वाले विदेशी नागरिक एक निर्धारित दुकान से शराब खरीद पाएंगे। हालांकि यह सुविधा सख्त निगरानी और सीमित दायरे में ही लागू होगी।
अमेरिका में गांजा कानून में बदलाव की चर्चा
उधर अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन गांजा-भांग को लेकर बड़े फैसले पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांजे को मौजूदा शेड्यूल-I (सबसे खतरनाक ड्रग्स की श्रेणी) से हटाकर शेड्यूल-III में डालने की तैयारी हो सकती है। ऐसा होने पर गांजा को कम खतरनाक श्रेणी में माना जाएगा, जिससे मेडिकल रिसर्च आसान होगी और कैनबिस इंडस्ट्री को टैक्स व बैंकिंग से जुड़ी राहत मिल सकती है।
क्या होगा असर?
यदि अमेरिका में गांजा शेड्यूल-III में शामिल होता है, तो यह पूरी तरह लीगल नहीं होगा, लेकिन सरकार इसके संभावित मेडिकल उपयोग को मान्यता देगी। इससे रिसर्च, मेडिकल इंडस्ट्री और निवेशकों को फायदा मिलने की उम्मीद है। आम लोगों के लिए नियमों में बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन नीति स्तर पर यह अहम कदम माना जा रहा है। इन दोनों देशों के फैसले यह संकेत देते हैं कि वैश्विक स्तर पर नशे से जुड़े कानूनों को लेकर नजरिया धीरे-धीरे बदल रहा है, जहां नियंत्रण के साथ-साथ व्यावहारिक पहलुओं पर भी विचार किया जा रहा है।










