Russia Ukraine attack 2025:
कीव, एजेंसियां। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच अहम मुलाकात होने से पहले रूस ने यूक्रेन पर एक भीषण हमला किया है। रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाते हुए सैकड़ों ड्रोन और दर्जनों मिसाइलों से हमला किया। इस हमले से कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई और देश की सबसे बड़ी निजी ऊर्जा कंपनी डीटीईके ने राजधानी कीव समेत मध्य पोल्टावा क्षेत्र में बिजली और प्राकृतिक गैस निष्कर्षण में व्यवधान की सूचना दी।
राष्ट्रीय ऊर्जा संचालक कंपनी यूक्रेनेर्गो ने बताया:
यूक्रेन की राष्ट्रीय ऊर्जा संचालक कंपनी यूक्रेनेर्गो ने बताया कि हमलों के बाद कम से कम आठ क्षेत्रों में बिजली कट गई। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने रातभर में 300 से ज्यादा ड्रोन और 37 मिसाइलें दागीं और क्लस्टर हथियारों का इस्तेमाल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि रूस ने ग्रिड की मरम्मत में लगे आपातकालीन कर्मचारियों और इंजीनियरों को निशाना बनाते हुए बार-बार एक ही लक्ष्य पर हमला किया। जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा, “इस मौसम में, रूस हर दिन हमारे ऊर्जा ढांचे पर हमला कर रहा है।”
इस हमले का समय भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ट्रंप और जेलेंस्की की वार्ता के दौरान यूक्रेन और अधिक अमेरिकी वायु रक्षा प्रणाली और लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें मांग सकता है। इसके अलावा जेलेंस्की ने मॉस्को पर कड़े अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रतिबंध लगाने की भी संभावना जताई है।
इसे भी पढ़ें
वोलोदिमीर जेलेंस्की बोले- मोदी यूक्रेन-रूस जंग रुकवा सकते हैं
इसे भी पढ़े:
- Donald Trump: ट्रंप के तेवर नरम, अमेरिका में 40 दिन बाद शटडाउन खत्म होने के आसार — सरकार और विपक्ष में बनी सहमति
- SNAP payments: अमेरिका में सरकारी शटडाउन से बढ़ा संकट, सुप्रीम कोर्ट ने SNAP भुगतान पर जारी किया आपातकालीन आदेश
- US clarifies: भारत को रूसी तेल आयात से रोकना था ‘कूटनीतिक कदम’, टैरिफ को लेकर अमेरिकी मंत्री का बयान



