जेलेंस्की का आरोप: रूस जानबूझकर परमाणु विकिरण फैलाने की कोशिश कर रहा

Anjali Kumari
2 Min Read

Zelensky alleges:

कीव, एजेंसियां। यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठानों को लेकर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस जानबूझकर चर्नोबिल और जापोरिजिया समेत अन्य परमाणु संयंत्रों पर हमले कर देश में परमाणु विकिरण का खतरा पैदा कर रहा है।

जेलेंस्की ने कहा

जेलेंस्की ने कहा कि रूस के हमलों के कारण परमाणु संयंत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे शीतलन प्रणालियों और विकिरण निगरानी उपकरणों का संचालन प्रभावित हो सकता है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की प्रतिक्रिया को कमजोर बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

यूक्रेन के अनुसार, हाल ही में उत्तरी यूक्रेन में चर्नोबिल में ड्रोन हमले के कारण तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी जापोरिजिया परमाणु संयंत्र पर भी हाल ही में हमले हुए, जिससे सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं।

रूस ने आरोप खारिज किया

रूस ने यूक्रेन के इन आरोपों को खारिज कर दिया और उल्टा दावा किया कि जापोरिजिया संयंत्र पर हुए हमलों के लिए यूक्रेन जिम्मेदार है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी कि किसी भी मिलिट्री सहायता पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जबकि अमेरिका के टॉमहॉक मिसाइल सपोर्ट से स्थिति में कोई बदलाव नहीं आएगा। यह आरोप-प्रत्यारोप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता का विषय बन गया है और विशेषज्ञ इसे वैश्विक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा मान रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Russia Ukraine War: पुतिन ने जेलेंस्की की रूस में सत्ता परिवर्तन की अपील को किया खारिज, कहा- उनकी खुद की कुर्सी खतरे में


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं