Russia exposes Pakistan: रूस ने किया पाकिस्तान का भंडाफोड़, ISI का जासूसी नेटवर्क पकड़ा गया

Anjali Kumari
2 Min Read
Russia exposes Pakistan: मॉस्को, एजेंसियां। रूस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सैन्य तकनीक तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया

Russia exposes Pakistan:

मॉस्को, एजेंसियां। रूस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सैन्य तकनीक तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। सेंट पीटर्सबर्ग में एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जो सैन्य हेलीकॉप्टर और वायु रक्षा प्रणाली (Air Defence System) से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। माना जा रहा है कि यह ISI का रूस में पहला बड़ा जासूसी ऑपरेशन था। रूसी एजेंसियों ने बताया कि यह व्यक्ति Mi8AMTShV और Mi8 AMTShV (VA) जैसे एडवांस्ड मिलिट्री ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टरों की तकनीक और संबंधित दस्तावेज बाहर भेजने की कोशिश कर रहा था। जांच में सामने आया कि ISI रूस से विकसित एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम की जानकारी भी हासिल करने की कोशिश कर रही थी।

सूत्रों के अनुसार:

सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन महीनों से चल रहा था और रूस की काउंटर इंटेलिजेंस एजेंसी ने इसे ट्रैक कर जाल बिछाकर जासूस को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि यही तकनीक भारत की S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली में भी उपयोग होती है, जिसका इस्तेमाल भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर में किया था। भारत आने वाले समय में रूस से पांच और S-400 सिस्टम खरीदने की योजना बना रहा है।

रूस में पकड़े गए हेलीकॉप्टर Mi8AMTShV को एक एडवांस्ड ट्रांसपोर्ट और अटैक हेलीकॉप्टर माना जाता है, जबकि Mi8 AMTShV (VA) इसका आर्कटिक संस्करण है, जिसे अत्यधिक ठंड वाले इलाकों में ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया गया है। इस बीच, रूस और पाकिस्तान के बीच तनाव भी बढ़ गया है। हाल ही में इस्लामाबाद स्थित रूसी दूतावास ने पाकिस्तानी अखबार The Frontier Post को रूस विरोधी प्रचार फैलाने पर कड़ी चेतावनी दी थी। यह मामला दोनों देशों के बीच जासूसी और कूटनीतिक टकराव का नया अध्याय खोल रहा है।

Share This Article