Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, शाहेद ड्रोन और मिसाइलों से मचाई तबाही [Russia carried out the biggest attack on Ukraine so far, wreaking havoc with martyred drones and missiles]

2 Min Read

Russia-Ukraine War:

कीव, एजेंसियां। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने नया और खतरनाक मोड़ ले लिया है। शुक्रवार रात रूस ने यूक्रेन पर भीषण हवाई हमला किया, जिसे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया। रूस ने एक ही रात में 597 ड्रोन और 26 मिसाइलें दागीं, जिनमें से अधिकांश ईरान में बने आत्मघाती ‘शाहेद ड्रोन’ थे। यूक्रेनी वायुसेना ने दावा किया कि उसने 319 ड्रोन और 25 मिसाइलों को मार गिराया, लेकिन करीब 20 ड्रोन और एक मिसाइल यूक्रेन के पांच अलग-अलग इलाकों में गिरकर भारी नुकसान पहुंचा गए।

Russia-Ukraine War:ज़ेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से की अपील

ज़ेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से अपील की है कि वे अब केवल बयानबाज़ी न करें, बल्कि रूस को रोकने के लिए सख्त और ठोस कदम उठाएं। उन्होंने मांग की कि जो देश या कंपनियां रूस को ड्रोन तकनीक या हथियारों में मदद कर रही हैं, उन पर प्रतिबंध लगाया जाए और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर जवाबदेह ठहराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने रूस के तेल निर्यात पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि रूस की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा तेल से होने वाली आमदनी पर आधारित है, जो युद्ध के खर्च को चला रहा है।

Russia-Ukraine War:ज़ेलेंस्की ने चेताया

ज़ेलेंस्की ने चेताया कि जब तक रूस को आर्थिक और तकनीकी रूप से कमजोर नहीं किया जाएगा, तब तक वह यूक्रेन पर इस तरह के घातक हमले करता रहेगा। इस हमले के बाद यूक्रेन में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और दुनियाभर में इस घटना को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है। अमेरिका, यूरोपीय यूनियन और नाटो इस पर विचार कर रहे हैं कि रूस के खिलाफ अब आगे क्या रणनीति अपनाई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार के हमलों को रोका जा सके।

इसे भी पढ़ें

Taliban Government: तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला पहला देश बना रूस, अफगान दूतावास पर लहराया नया झंडा

Share This Article
Exit mobile version