Wednesday, October 22, 2025

यूक्रेन से लौटते वक्त 46 मिनट तक पाकिस्तान में रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान [Prime Minister Narendra Modi’s plane remained in Pakistan for 46 minutes while returning from Ukraine]

- Advertisement -

पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच हड़कंप का माहौल

इस्लामाबाद, एजेंसियां। पाकिस्तानी मीडिया डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा से लौटते वक्त भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान 46 मिनट तक पाकिस्तान के एयरस्पेस में रहा।

इससे पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच हड़कंप का माहौल रहा। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि सद्भावना के बिना ही पीएम मोदी ने पोलैंड और यूक्रेन से वापस लौटते वक्त पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल किया।

पोलैंड की एक हाई-प्रोफाइल यात्रा से लौटते समय पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 46 मिनट की अप्रत्याशित यात्रा की।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान भरते समय प्रधानमंत्री मोदी ने सद्भावना संदेश देने की परंपरा को भी दरकिनार कर दिया।

उनके इस फैसले ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बारे में फिर से चर्चा को बल मिल गई।

हालांकि, विमानन उद्योग के एक सूत्र ने डॉन से बात करते हुए कहा कि सद्भावना का संदेश एक परंपरा है, मजबूरी नहीं।

इस्लामाबाद और लाहौर के ऊपर से पीएम मोदी ने भरी उड़ान

पाकिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्टों ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूत्रों के हवाले से कहा है कि यह भारतीय विमान चित्राल से पाकिस्तान में दाखिल हुआ और अमृतसर में प्रवेश करने से पहले इस्लामाबाद और लाहौर के ऊपर से उड़ान भरी।

विमानन क्षेत्र के सूत्र के अनुसार पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र भारत के वाणिज्यिक हवाई यातायात के लिए खुला था। प्रधानमंत्री के विमान को किसी देश के ऊपर से उड़ान भरने के लिए विशेष सहमति की आवश्यकता नहीं होती है और उसे पूरी अनुमति मिलती है।

कुछ मामलों में, पीएम के विमान को कॉल साइन आवंटित किया जाता है, उसी तरह जैसे पाकिस्तान से राष्ट्राध्यक्षों को ले जाने वाले विमान को ‘पाकिस्तान 1’ जैसे कॉल साइन आवंटित किए जाते हैं।

बालाकोट में एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद पाकिस्तान ने 2019 से भारत के लिए बंद किया था हवाई क्षेत्र

भारत की ओर से बालाकोट में एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद से पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का आरोप लगाकर 26 फरवरी, 2019 के बाद से अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिया था।

बाद में मार्च में इसने अपना हवाई क्षेत्र आंशिक रूप से खोल दिया, लेकिन इसे भारतीय उड़ानों के लिए प्रतिबंधित रखा।

पाकिस्तान ने उसी वर्ष कश्मीर विवाद पर बढ़ते तनाव के बीच जर्मनी की उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने के पीएम मोदी के अनुरोध को स्वीकार नही किया था।

इसके दो साल बाद पाकिस्तान ने भारतीय प्रधानमंत्री की नॉन-स्टॉप उड़ान को अपने हवाई क्षेत्र से होकर अमेरिका जाने की अनुमति दे दी थी।

इसे भी पढ़ें

जेलेंस्की बोले- भारत चाहे तो रूस-यूक्रेन जंग रुक सकती है

WhatsApp Group Join Now

Hot this week

Important Events: 14 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं [Important events of July 14]

Important Events: 1223 – फिलिप द्वितीय की मृत्यु के...

White House: व्हाइट हाउस में चला बुलडोजर, जानिए कारण

White House: वॉशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में बुलडोजर चलवा दिया है। इसका उद्देश्य नया, विशाल और...

OpenAI Atlas launched: AI ब्राउजर देगा गूगल क्रोम को कड़ी टक्कर

OpenAI Atlas launched: नई दिल्ली, एजेंसियां। OpenAI ने मंगलवार को अपना पहला AI-आधारित वेब ब्राउजर ChatGPT Atlas लॉन्च किया है। यह ब्राउजर सिर्फ इंटरनेट सर्च...

Ghatsila by-election: जयराम महतो पर स्कॉर्पियो में चढ़कर प्रचार करने पर, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

Ghatsila by-election: जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान डुमरी विधायक जयराम महतो पर चुनाव आयोग के नियम तोड़ने का आरोप लगा है। हाल...

Russian attack on Ukraine: कीव में ड्रोन और मिसाइल अटैक, 2 की मौत, कई घायल

Russian attack on Ukraine: कीव, एजेंसियां। यूक्रेन पर रूस के फिर हमले में राजधानी कीव सहित कई शहरों में ड्रोन और मिसाइलों से तबाही मची।...

US President celebrates Diwali: अमेरिकी राष्ट्रपति ने ओवल ऑफिस में मनाई दिवाली, पीएम मोदी को बताया खास मित्र

US President celebrates Diwali: वॉशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में दिवाली का विशेष आयोजन किया। इस अवसर...

Nursing Officer Recruitment: नर्सिंग ऑफिसर के 400+ पदों पर बंपर भर्ती, नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

Nursing Officer Recruitment: लखनऊ, एजेंसियां। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (DR. RMLIMS), लखनऊ ने नर्सिंग ऑफिसर (ग्रुप बी) के 422 पदों पर भर्ती...

Teacher recruitment Jharkhand: झारखंड में 7,330 शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, सरायकेला में भव्य समारोह

Teacher recruitment Jharkhand: रांची। झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य के प्राथमिक और...

Kartik Month Snan: कार्तिक मास का अंतिम स्नान 5 नवंबर, जानें स्नान विधि और लाभ

Kartik Month Snan: नई दिल्ली, एजेंसियां। हिंदू धर्म में कार्तिक मास को अत्यंत पवित्र और पुण्यदायक माना जाता है। इस महीने में किया गया हर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories