नेपाल में उड़ान भरते वक्त विमान क्रैश, 18 लोगों की मौत [Plane crashes while taking off in Nepal, 18 people killed]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

काठमांडू, एजेंसियां। नेपाल में एक बड़ा हादसा हो गया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया।

बताया जा रहा है कि सूर्या एयरलाइंस के इस विमान में 19 लोग सवार थे। अब तक 18 लोगों के मारे जाने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय यह विमान हादसे का शिकार हो गया और इसमें भयंकर आग लग गई। घटना आज सुबह 11 बजे की है।

फिलहाल, राहत-बचाव के कार्य के लिए टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। यह प्लेन काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भर रही थी, तभी विमान क्रैश हो गया।

क्रैश होने के बाद विमान में भयंकर आग लग गई। इसकी लपटें देखकर लोग दौड़ पड़े। सूत्रों की मानें तो राहत-बचाव कार्य के लिए नेपाल सरकार ने सेना के जवानों को मौके पर भेजा है। मेडिकल से लेकर सेना के जवानों की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है।

हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है।

पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। फिलहाल यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

इसे भी पढ़ें

चीन समर्थक केपी ओली होंगे नेपाल के प्रधानमंत्री, कैसे होंगे भारत से संबंध

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं